PM Modi Bageshwar Dham : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम आ सकते है। बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पीएम मोदी के लिए आमंत्रण भेजा है। उन्होंने पीएम मोदी को 23 फरवरी को बागेश्वर धाम आने का आग्रह किया है। हालांकि पीएम मोदी बागेश्वर धाम आएंगे या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है। पीएमओ की ओर से बागेश्वर धाम आने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
पीएम को क्यों भेजा निमंत्रण
दरसअल, बागेश्वर धाम में एक कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना की जा रही है। जोकि बागेश्वर बाबा का सपना है। जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम 23 फरवरी को रखा गया है। इसी कार्यक्रम में बागेश्वर बाबा ने पीएम मोदी को आमंत्रण भेजा है। बागेश्वर धाम में बनने वाले इस अस्पताल के पहले चरण में 100 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जाएगा। जो सर्व सुविधायुक्त होगा।
बाबा कराएंगे कन्याओं का विवाह
बता दें कि कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कई कन्याओं का विवाह करा चुके है। वे हर साल विवाह सम्मलेन कराते है। इस बार भी बाबा बागेश्वर 251 कन्याओं का विवाह कराने जा रहे है। विवाह सम्मलेन को लेकर बीते दिनों बाबा बागेश्वर ने एक बैठक भी ली थी। विवाह का यह कार्यक्रम 26 फरवरी को होने जा रहा है। इस दौरान कुल 251 कन्याओं का विवाह कराया जाएगा, जिसमें 108 आदिवासी कन्याओं का भी विवाह होगा। इस दौरान दुल्हों को घोडे पर बैठाकर उनका सम्माना भी किया जाएगा।
बाबा ने महाकुंभ को बताया आस्था का अड्डा
यह भी बता दे कि कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बीते दिनों प्रयागराज महाकुंभ को लेकर कहा था कि महाकुंभ राजनीतिक बयानबाजी का अड्डा नहीं, यह तो आस्था का अड्डा है। भरोसे का अड्डा है, संगम का अड्डा है। प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ को लेकर हुई मौतों पर बाबा ने कहा था कि मुझे इस बात का बहुत दुख है और हृदय में पीड़ा है।