Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 16 अप्रैल को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से लाड़ली बहनों के खाते में राशि का अंतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि राशि अंतरण की तारीख में सदैव एकरूपता लाने के लिए अब राज्य सरकार प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास यह राशि लाड़ली बहनों के खाते में हस्तांतरित करेगी। 16 अप्रैल बुधवार को मंडला जिले से एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनाें के खाते में 1552.38 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 13 अप्रैल को राज्य सरकार तथा नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के मध्य सहकारिता अनुबंध हुआ। प्रदेश के पशुपालकों को इसका सीधा लाभ होगा। पशुपालकों के उत्पादित दूध एवं इससे जुड़े अन्य उत्पाद अब सीधे एनडीडीबी के माध्यम से खरीदे जाएंगे।
आज जारी होगी 23वीं किस्त
सीएम मोहन यादव आज प्रदेश की करीब 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में 1250 रूपये की राशि आंतरित करेंगे। सरकार कुल 1552 करोड़ 38 लाख रूपये अंतरित करेंगी। वही 56 लाख 68 हजार हितग्राहियों के खातों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 340 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की जाएगी। तो वही करीब 25 लाख बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ की राशि भी आंतरित की जाएगी।
लाड़ली योजना होगी बंद?
बीते मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी। कुछ लोगों द्वारा योजना को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा था। मंत्री विजयवर्गीय ने आगे यह भी कहा कि योजना की राशि अब 10 से 16 तारीख के बीच ट्रांसफर की जाएगी।