CM Mohan Yadav : मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने खट्टर से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही दोनों ने मिलकर एक पत्रकार वार्ता भी। जब दोनों नेता मीडिया से बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान इंदौर के लागातर अव्वल आने को लेकर बात उठी तो अचानक सीएम मोहन बोले इससे हमारा नुकसान हो जाएगा... जिसके बाद लोग ठहाके लगाने लगे।
हमारा नुकसान हो जाएगा...
दरअसल, मनोहर लाल खट्टर ने सीएम मोहन को इंदौर के लगातार अव्वल आने को लेकर बधाई देते हुए कहा की इंदौर शहर बीते 7 सालों से लगातार नंबर वन आ रहा है, मैं आपको बधाई देता हूं, लेकिन कुछ लोगों को दिक्कत भी हो रही है। खट्टर का कहना था की अगर इंदौर लगातार नंबर वन रहेगा इससे हमे क्यों करना, हम उसका रास्ता निकाल रहे है। जो पहला, दूसरा और तीसरे स्थान पर आएंगे हम उनमें से एक ग्रुप बनाकर दूसरा नाम देंगे। इतना कहते ही सीएम मोहन यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा हमारा नुकसान हो जाएगा।
जो नहीं करेगा उसे सांप काटेगा
सीएम मोहन के इतना कहते ही मनोहर लाल खट्टर ने कहा की किसी का नुकसान नही होगा। हम उसके लिए अगल से कॉम्पिटिशन कराएंगे। जो ग्रुप में रहेगा उनके बीच प्रर्तिस्पर्धा होगी। वो खुद मेंटेन करेगा। जो नहीं करेगा उसे सांप काटेगा और पीछे जाएगा।