ज्योतिरादित्य सिंधिया : विजयपुर उपचुनाव में भाजपा को मिली हार को लेकर भाजपा नेता हार का कारण बताने से बचते नजर आ रहे है। विजयपुर चुनाव की हार को लेकर बीजेपी में बवाल मचा हुआ है। क्योंकि हार सरकार के मंत्री की हुई है। उपचुनाव में मोहन सरकार के मंत्री रामनिवास रावत को कांग्रेस के नए प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने चुनाव हराया हैं। हार को लेकर भाजपा-कांग्रेस में हमले जारी है। इसी बीच गुना लोकसभा से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक बड़ा बयान सामने आया है।
वे जरूर जाते, लेकिन...
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने एक बयान में विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार की वजह खुद की पार्टी को बताया है। ग्वालियर दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब मीडिया ने विजयपुर में भाजपा की हार का कारणा जानना चाहा तो उनका कहना था कि मुझे विजयपुर में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने नहीं बोला। अब बीजेपी प्रचार के लिए बोलती जो वे जरूर विजयपुर जाते।
सिंधिया ने विजयपुर हार को लेकर आगे कहा की भाजपा की जार चिंतन का विषय है। हम विजयपुर में चुनाव जरूर हारे है, लेकिन मतों में बढ़ेत्तरी हुई है। इतना ही नहीं सिंधिया ने यह भी कहा कि जीतो तो ठीक, ना जातो तो किसी के सर पर मटका फोड़ो। ऐसा कब तक चलेगा।
सिंधिया का भाजपा पर हमला?
महाराज सिंधिया के इस बयान से कई मायने निकाले जाने लगे है। माना जा रहा है कि सिंधिया का यह बयान खुद की पार्टी को लेकर है। उनकी नाराजगी साफ झलक रही है। महाराज के बयान को गौर से सुने तो शायद उनका यह कहना था कि अगर बीजेपी उन्हें प्रचार की जिम्मेदारी देती तो बीजेपी चुनाव नहीं हारती।