रिपोर्टर - संतोष कश्यप
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के धौरपुर में तत्कालीन बीएमओ डॉ इमरान खान के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। बीएमओ के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सरगुजा के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
कर्मियों को अतिरिक्त इंसेंटिव देने का लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टर इमरान खान के द्वारा बीएमओ पद का दुरुपयोग करते हुए अस्पताल में ऑपरेशन करने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को इंसेंटिव के रूप में अतिरिक्त राशि दिए जाते हैं। जिसको ना देते हुए तत्कालीन बीएमओ के द्वारा राशि आहरण किया गया है। वहीं दूसरी तरफ जिस दिन तत्कालीन बीएमओ की शादी थी। उस दिन भी बीएमओ ने अपनी उपस्थिति बताकर धौरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं देने के बात कही हैं। इस तरह के कई आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया है साथ ही कहा कि अगर बीएमओ के ऊपर कोई कारवाई नहीं होती है तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जायेगा।
राजेंद्र बहादुर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष आप
डॉ पीएस मार्को, सीएचएमओ सरगुजा