रायपुर : देशभर में विकास कार्य को पूरा करने के लिए लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेन भी शामिल है। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के बैकुंठ-सिलयारी रेलवे स्टेशनों के बीच अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए बॉक्स पुशिंग का कार्य किए जाएंगे। ये कार्य 16 से 18 जनवरी को किया जाएगा जिस वजह से 9 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
क्रॉसिंग गेट पर नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक :
रेलवे के मुताबिक लेवल क्रॉसिंग पर रोड अंडर ब्रिज बनने से आने वाले दिनों में सड़क मार्ग उपयोगकर्ता को ट्रेन परिचालन के दौरान लेवल क्रॉसिंग गेट पर रोकने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा उत्तर रेलवे की फिरोजपुर रेल मंडल में जम्मू तवी रेलवे के री डेवलपमेंट कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग वह ब्लॉक किया जाएगा। इस वजह से दुर्ग उत्तमपुर एक्सप्रेस जनवरी और फरवरी के मध्य 30 दिन तक रद्द रहेगी।
इतने दिन रहेगी रद्द :
जानकारी के मुताबिक दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग उधमपुर एक्सप्रेस 15, 22 और 29 जनवरी और 06,12और 12 फरवरी को रद्द रहेगी। उधमपुर से होने वाली गाड़ी संख्या 20847 उत्तम दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17,26 व 21 जनवरी और 7,14, 21 और 28 फरवरी को रद्द रहेगी। दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग उधम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14, 21 व 28 जनवरी 4,1, 18 व 25 फरवरी और 4 मार्च तक रद्द रहने वाली है। उधमपुर से होने वाली गाड़ी संख्या 12550 उत्तम दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16,23 व 30 जनवरी 6,13 ,20 और 27 फरवरी साथ ही 6 मार्च तक रद्द रहेगी।