रिपोर्टर - संदीप करिहार // बिलासपुर। जिले के तखतपुर स्वामी आत्मानंद स्कूल में 11वीं के छात्र पर एसिड डालने से छात्र बुरी तरह झुलस गया। छात्र को आनन फानन में तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक स्कुल के लैब में प्रैक्टिकल चल रहा था। किसी बात को लेकर आपसी नोकझोंक के बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र के पीठ पर एसिड डाल दिया। एसिड की वजह से छात्र का पीठ झुलसने पर घायल छात्र को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अभिभावकों की शिकायत पर आरोपी छात्र को 20 जनवरी तक स्कूल से रेस्टीगेट किया गया है। मामले में बीईओ ने भी जांच की बात कही है, जांच उपरान्त मामले में और भी एक्शन लेने की बात कही।
एम. रॉबिन्सन, प्राचार्य आत्मानंद स्कूल तखतपुर
टीआर साहू, डीईओ बिलासपुर