मनेन्द्रगढ़। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विधायक रेणुका सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। भरतपुर सोनहत विधानसभा से विधायक रेणुका सिंह ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बयान देते हुए कहा कि मंत्री बनाना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। मैं पहले भी मंत्री रही हूँ। राज्य में भी मंत्री रही हूं, भारत सरकार में भी मंत्री रही हूं।
अपनी इच्छा के अनुरूप कुछ नहीं होता है। मैं विधायक बनकर सन्तुष्ट हूं। अब एडजस्ट हो गई हूं। आपको बता दें कि रेणुका सिंह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रही है।