बिलासपुर. नगर निगम बिलासपुर की नव निर्वाचित महापौर पूजा विधानी और पार्षदों का आज शपथ ग्रहण समारोह हुआ. शपथ कार्यक्रम में कुछ ऐसा हुआ कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया, और महापौर मैडम को दोबारा शपथ लेना पड़ा.
संप्रभुता की जगह पढ़ीं साम्प्रदायिकता:
दरअसल, बिलासपुर निगम की नई महापौर पूजा विधानी ने दो बार शपथ ली. पहली बार में नवनिर्वाचित मेयर ने शपथ लेने के दौरान भारत की संप्रभुता के बदले भारत की साम्प्रदायिकता पढ़ लिया. जिसके बाद उन्हें शपथ दिला रहे कलेक्टर ने टोक दिया और दोबारा से सही शपथ दिलाई. इस तरह पूजा विधानी ने आज दो बार महापौर पद की शपथ ली. इसका वीडियो भी सामने आया है.
चश्मे की वजह से हुई त्रुटि :
महापौर की कमान संभालते हुए inh न्यूज़ से पूजा विधानी ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. नवनिर्वाचित महापौर पूजा ने inh न्यूज़ के प्रति आभार जताते हुए कहा- बिलासपुर नगर निगम का समुचित विकास करेंगी. अमृत जल जीवन मिशन और अरपा नदी की स्वच्छता प्राथमिकता होगी. प्रदेश के रोल मॉडल के रूप में बिलासपुर का विकास करेंगी. विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि सदन में विपक्ष कमजोर कांग्रेस है . दोबारा शपथ लेने पर बोली चश्मे की वजह से त्रुटि हुई, शब्द स्पष्ट नहीं हुए.