CG Weather Update: अप्रैल की शुरुआत से ही छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां कुछ हिस्सों में गर्मी और तेज धूप से लोगों परेशान हो गए हैं, वहीं कई क्षेत्रों में आंधी-बारिश से थोड़ी राहत मिली है। ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में 14 अप्रैल से जमकर बारिश हो सकती है। साथ ही अंधड़ चलने और गरज-चमक की भी संभावना है।
इन जिलों में बारिश के आसार :
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में 14 अप्रैल से मौसम में बड़ा बदलाव होगा। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश और तेज आंधी तूफान की संभावना है। वहीं बारिश का प्रभाव सबसे ज्यादा सुकमा, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, रायगढ़, जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा सहित कई जिलों में रहने वाला है।
लू जैसी स्थिति राहत :
मौसम विभाग की मानें तो सरगुजा और बस्तर संभाग में शनिवार से ही मौसम में बदलाव हो रहा है। यहां पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश स्थिति बनी रही। वहीं दूसरी ओर जशपुर के मनोरा में इस दौरान बारिश दर्ज की गई है। जबकि राजधानी रायपुर में अभी भी भीषण गर्मी देखें को मिला है। लेकिन राहत की बात यह है कि फिलहाल लू जैसी स्थिति नहीं बन रही है। जिससे दोपहर के समय थोड़ी राहत महसूस है।