Court issues warrant against Jeetu Patwari भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। BSP के देवाशीष ने जीतू पटवारी के खिलाफ भिंड जिले के उमरी थाने में केस दर्ज कराया था. देवाशीष ने आरोप लगाया था कि उन्होंने बीएसपी प्रमुख मायावती के लिए भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है।
लोकसभा चुनाव से जुड़ा है मामला
दरअसल, यह पूरा मामला 4 मई, 2024 में हुए लोकसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भिंड लोकसभा सीट से BSP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी देवाशीष पर बीजेपी से सांठगांठ का आरोप लगाया था।
8 मई को होगी सुनवाई
वही इस मामले में कार्रवाई करते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट ने जीतू पटवारी के खिलाफ 500 रुपये के जमानती वारंट जारी किया है। केस की अगली सुनवाई 8 मई को होगी। फ़िलहाल इस मामले को लेकर जीतू पटवारी ने कोई बयान जारी नहीं किया है।