रिपोर्टर - जीवानंद हलधर
जगदलपुर। दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है और कहा है कि समाज के उत्थान के नाम पर गड़बड़ी करने वालों के ख़िलाफ़ जल्द ही जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. एक निजी होटल में मिडिया से चाचा के दौरान उन्होंने कहा कि जगदलपुर की अंजुमन इस्लामिया कमेटी की लगातार शिकायतें मिल रही थी और खातों में बड़ी गड़बड़ी भी की गई थीं.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस मामले मे वक़्फ़ बोर्ड को काफी कुछ शिकायतें मिली थी शिकायतों के आधार पर आज वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष ने अंजुमन इस्लामिया कमेटी पहुंचे हैं। मामले में अब जांच शुरू की जाएगी और दोषियों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही भी की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि.बीजापुर जिले की भी शिकायत आई हैं. और वहां भी जाँच के आदेश दिए गए है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार करने वालो को नही बक्शा जाएगा. कहा कि वक्फ बोर्ड ने फैसला लिया है कि जिस मस्जिद की आमदनी कम है वहा इमाम और अन्य सदस्यों को राज्य बोर्ड वेतन देगा साथ ही गॉवो में बने मस्ज़िद पर फ़ोकस भी किया जाएगा ताकि वहां के लोगो को मदद मिल सके।