Global Investors Summit : राजधानी के इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर 24 और 25 फरवरी को शहर में वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा, जिसके लिए सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं। जिसके तहत एयरपोर्ट से लेकर रंगमहल और डिपो चौराहा, स्मार्ट रोड के आसपास की दुकानें दो दिन बंद रहेंगी।
शुक्रवार से ही इन सड़कों पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके साथ सड़क किनारे वाहन खड़ा करने नहीं दिया जाएगा। जिसके लिए क्रेनों को तैनात किया गया है। वही सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है।
अब तक कराए 31 हजार रजिस्ट्रेशन
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए देश-विदेश के उद्योगपतियों ने 31 हजार रजिस्ट्रेशन करवाए हैं, जिसमें रूस, जर्मनी और जापान जैसे 30 से अधिक देशों के 70 डेलिगेट भी शामिल होंगे। इनमें रूस के उल्यानोवस्क प्रांत के गवर्नर, जिम्बाब्वे के डिप्टी मिनिस्टर और जापान के काउंसिल जनरल जैसे लोग शामिल हैं। मेहमानों के लिए सभी इंतजाम भी पूरे कर लिए गए हैं। शहर की होटलों के साथ सांची, उदयगिरी और आसपास के क्षेत्रों में मौजूद बड़े होटल या रिसोर्ट में भी मेहमानों के ठहराने का इंतजाम किया जा रहा है।
मेहमानों के लिए बनाई टेंट सिटी
जीआईएस में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए भोपाल में 100 टेंट की नई सिटी तैयार हो गई है। इनमें पांच सितारा होटल जैसी सारी सुविधाएं रहेंगी। एयर कंडिशनर से लेकर डबल बेड, लाइटिंग, वाॅक के लिए बगीचा है, जिससे मेहमान प्रकृति को करीब से जान सकेंगे। कलियासोत मैदान के ठीक पीछे डैम और आसपास हरियाली का आकर्षक नजारा दिखाई देता है। इस सिटी को राजस्थान की एक फर्म टेंट सिटी ने तैयार किया है।
बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते राजधानी की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया। दरअसल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय जीआईएस समिट का आयोजन किया जा रहा है। पीएम इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैराग-सज मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी।
यहां पूर्णत: प्रतिबंधित
वही राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राइस तिराहा, जेपी नगर तिरहा से नादरा बस स्टैंड की ओर आ-जा सकेंगी। सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन-(समय दोपहर 14:30 बजे) रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेत घाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधीपार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। लोगों को ट्रैफिक प्लान से आसानी होगी।
ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
बैरागढ़ राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी-सजयाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़ रातीबढ़-झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि,अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।