Ollivud actor Uttam Mohanty: उड़िया फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता उत्तम मोहंती का लंबी बीमारी के चलते 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता ने गुरुवार की शाम दिल्ली के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली है। वहीं इस खबर की सुचना मिलते ही उड़िया फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। साथ ही एक्टर के फैंस को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि उत्तम मोहंती काफी लंबे समय से बीमार थे. जिसके चलते 27 फरवरी को उनकी मौत हो गई। वहीं इस अभिनेता के निधन पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने अपने सोशल मिडिया ट्विट कर शोक जताया है।
एक्स पर पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि :
सीएम ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अभिनेता उत्तम मोहंती 'ओडिशा के मशहूर और लोकप्रिय अभिनेता थे. मुझे उनके निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है।'इसके आगे लिखा कि ओडिया कला जगत को उत्तम मोहंती निधन से बड़ी क्षति पहुंची है'। अपने अभिनय से उन्होंने 'ओडिया कला जगत पर जो छाप छोड़ी है, वह हमेशा दर्शकों के दिलों में जीवित रहेगी। उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और अभिनेता के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। इसके साथ सीएम ने इस अभिनेता का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कराने की घोषणा की है।
इस फिल्म से शुरू किया करियर :
उड़िया सिनेमा के दिग्गज एक्टर उत्तम मोहंती ने अपनी पहली फिल्म साल 1977 में शुरु की थी. साल 1977 में आई उनकी फिल्म 'अभिमान' से उन्होंने करियर की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद कई फिल्मों में अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल पर राज किया बतादें उन्होंने लगभग 130 फिल्मों की है इस लिस्ट में हिंदी और बंगाली फिल्में शामिल हैं.