MLA Golu Shukla : मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे की देवास टेकरी मंदिर के गेट आधी रात को खुलवाने और पुजारी से मारपीट करने को लेकर बीजेपी विधायक पुत्र की हरकत से उनकी मुश्किले बढ़ गई है। खबर है कि विधायक पुत्र रूद्राक्ष की हरकत से दिल्ली आलाकमान नाराज है।
कांग्रेस हमलवार
दरअसल, इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला बीते दिनों आधी रात करीब 1 बजे देवास के टेकरी मंदिर पहुंचे थे और मंदिर के पट जबरदस्ती खुलवाए। बताया जा रहा है कि इस दौरान विधायक पुत्र और उनके साथियों ने मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट भी की थी। इसी को लेकर मामला तूल पकड़ गया है। वही मामले को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावार है।
वीडी बोले, कोई भी हो....
मामले को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का एक बयान सामने आया है। वीडी शर्मा ने कहा है कि बेट किसी का भी हो, सख्त कार्रवाई होगी। किसी को यह अधिकार नही है कि इस प्रकार की घटना दुर्घटना करेंगे। शर्मा ने आगे कहा है कि मामले की जांच प्रशासन कर रहा है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दे कि भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष शुक्ला बीते शुक्रवार की रात करीब 1 बजे अपने साथियों के साथ देवास टेकरी पहुंचा था। रुद्राक्ष और उसके साथी करीब एक दर्जन वाहनों के काफिले के साथ पहुंचा था। रूद्राक्ष पर आरोप है कि रात के समय मंदिर के पट बंद हो जाते है, लेकिन उन्होंने मंदिर के पट खोलने को कहा तो पुजारी ने पट खोलने से इनकार कर दिया। इसके बाद मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट की गई।