भोपाल : मध्य प्रदेश में पहली बार बिहार स्थापना दिवस को लेकर धूमधाम से प्रदेश भर में जश्न मनाया गया। सीएम से लेकर वीडी शर्मा तक ने बिहार की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही बिहार चुनाव 2025 को लेकर बिहारवासियों से बीजेपी को समर्थन देने की भी अपील की। इसी कड़ी में आज बीजेपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि एमपी में रहने वाले बिहारी यहां की बड़ी ताकत है। बिहार के लोग भोपाल में रह रहे है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
बिहार के लोग योग्यता क्षमता के धनी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल मैं बिहारी समाज के लोगों से मिला था। भोजपुरी समाज की जनसंख्या 2.50 लाख बताई जाती है। एक एक बिहारी की पकड़ 2.50 लाख लोगों तक है। बिहार की अपनी अलग भूमिका है। भोपाल में अधिकांश SP बिहार के ही थे, बिहार के योग्यता क्षमता के धनी भोपाल में रहते है ये हमारा सौभाग्य है।
हम सब मिलकर देश मे सम्पूर्ण ताकत देंगे - VD शर्मा
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि एमपी में रहने वाले बिहारी यहां की बड़ी ताकत है। हम सब मिलकर देश मे सम्पूर्ण ताकत देंगे। एमपी के 25 जिलों में बिहार दिवस मानने का काम बीजेपी कर रही है। बिहार के लोगों से विश्वास सीखना चाहिए। बिहार के लोग जान गवा सकते है पर विश्वास नहीं तोड़ सकते है। बिहार में बीजेपी की सरकार बने उसमे एमपी में रहने वाले बिहारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। आज से ही हम सब मिलकर बिहार में रह रहे लोगो से संपर्क अभियान शुरू हो जायेगा। बिहार को नई दिशा और नई ताकत देने का काम करेंगे।