VD Sharma Delhi : मध्यप्रदेश बीजेपी जिलाध्यक्ष की खिंचतान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की दौड़ के बीच मौजूदा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो से भाजपा सांसद वीडी शर्मा बीते शनिवार को अचानक दिल्ली पहुंचे और पीएम मोदी से मुलाकात की। जैसे ही वीडी शर्मा के दिल्ली पहुंचे की खबरे सामने आई तो प्रदेश की सियासत तेज हो गई। हालांकि वीडी शर्मा अपने निजी काम से दिल्ली पहुंचे थे।
दरसअल, वीडी शर्मा के परिवार में हल्द शहनाइयां बजने वाली है। वीडी शर्मा की भतीजी का विवाह होने जा रहा है। इसी को लेकर वीडी शर्मा दिल्ली में पीएम मोदी को शादी का आमंत्रण देने पहुंचे थे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक्स पर दी है। सोशल मीडिया पर तस्वीरे सामने आने के बाद स्पष्ट हुआ की वे सिर्फ शादी का निमंत्रण देने दिल्ली पहुंचे थे।
भाजपा अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने एक्स पर पीएम मोदी से मुलाकात की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आज नई दिल्ली में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सौजन्य भेंट कर अपनी भतीजी निधि के विवाह समारोह में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया।