भोपाल। मप्र की दूसरी वंदे भारत ट्रेन का रैक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच गया है। यह ट्रेन रानी कमलापति (RKMP) से शुरू होकर जबलपुर तक जाएगी। ट्रेन 260 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। इसे लेकर रानी कमलापति स्टेशन पर तैयारियां शुरू हो गई। सोमवार को दिनभर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था में कर्मचारी जुटे रहे।
साथ-साथ समय की बचत भी होगी
यह वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर तक जाएगी। अब रेल यात्रियों को भोपाल से जबलपुर आने- जाने के लिए नई सुविधा मिलने वाली है। वंदे भारत में आरामदायक सफर के साथ-साथ समय की बचत भी होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को रानी कमलापति स्टेशन से दिखाएंगे हरी झंडी
यह हो सकता है किराया
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के किराए और हॉल्ट को लेकर अभी तक आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। इंदौर से रानी कमलापति का किराया करीब 700 से अधिक एसी चेयर कार का और एग्जीक्यूटिव का किराया 1000 हो सकता है। वहीं जबलपुर से रानी कमलापति का एसी चेयर का किराया करीब 750 और एग्जीक्यूटिव का किराया 1150 हो सकता है।
इन स्टेशनों पर ट्रेन लेगी हाॅल्ट
रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर के बाद जबलपुर पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर ट्रेन हॉल्ट लेगी।
शीघ्र हो सकता है ट्रायल
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 20 या 21 जून को इस वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल जबलपुर के लिए हो सकता है। बताया जा रहा है कि इससे पहले रानी कमलापति से निजामउद्दीन जाने वाली वंदे भारत का ट्रायल आगरा तक के लिए किया गया था। दूसरा रैक भी 1-2 दिन में रानी कमलापति स्टेशन पहुंच जाएगा।
दूसरी वन्दे भारत का रेक पहुंचा भोपाल
आरकेएमपी से जबलपुर के बीच तीन स्टेशनों पर होगा हॉल्ट
यह वंदे भारत ट्रेन 260 किमी का सफर करेगी तय
कमलापति स्टेशन पर दूसरा रैक भी एक से दो दिन में पहुंचेगा।