सिंगरौली: मध्यप्रदेश में भष्ट्रचार के लगातार कई बड़े मामले सामने आ रहे है। जिसने प्रदेश सहित देशभर को हिला के रख दिया है। इसी कड़ी में सिंगरौली से बर्तन खरीदी घोटाला सामने आया है। जहां 1500 आंगनबाड़ियों के नाम पर 5 करोड़ का बर्तन घोटाला किया गया। इस बात की जानकारी सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। तो वही मामले में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने जांच करवाने की बात कही है।
एक चम्मच की कीमत 810 रुपये
बता दें कि सिंगरौली में 1500 आंगनबाड़ियों के लिए 5 करोड़ के बर्तन लिए गए। जिसमे एक चम्मच की कीमत 810 रुपये लगाई गई है। इस हिसाब से 46,500 चम्मच 3 करोड़ 76 रुपये में खरीदे गए हैं. इनमें एक सर्विंग चम्मच की कीमत 1348 रुपये है. ऐसे में 6200 सर्विंग चम्मच 83 लाख रुपये में खरीदी गईं. यही नहीं पानी पीने वाले एक जग की कीमत 1247 रुपये लगाई गई है. इस हिसाब से कुल 3100 जग करोड़ 38 लाख रुपये के खरीदे गए। वहीं 46500 खंध वाली थालियां 46500 नग। जिसमें एक थाली का मूल्य 810 रुपए। जिसकी कुल लागत 3 करोड़ 76 लाख 65 हजार बताई जा रही। कुल 4 करोड़ 98 लाख की खरीदी की गई है।
BJP का करप्शन सर चढ़कर बोल रहा - जीतू पटवारी
इस मामले का खुलासा होने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने घोटाले पर बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी का करप्शन सर चढ़कर बोल रहा है। सरकारी राशन में, गर्भवती बहनों के अनाज में, कुपोषित बच्चों का घोटाला सुना था लेकिन अब तो बीजेपी सरकार ने चम्मच करछी का घोटाला कर पराकाष्ठा कर दी है। चम्मचों की चोरी बीजेपी ही कर सकती है और कोई नहीं। तो वही उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने इस घोटाले को चम्मच घोटाला' करार दिया है। जिस पर सरकार से जवाब भी मांगा है।
हेमंत कटारे ने उच्चस्तरीय जांच की मांग
हेमंत कटारे ने कहा कि बाजार में 30-40 रुपए में मिलने वाली चम्मच को 800-900 रुपए में खरीदा गया। यह बच्चों और महिलाओं के साथ धोखा है। कटारे का आरोप है कि इस घोटाले में महिला बाल विकास अधिकारी, जिले के आईएएस अधिकारी, और कुछ मंत्रियों ने कमीशन लिया है। उन्होंने लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। कटारे ने कहा कि यदि जांच नहीं होती, तो वे विधानसभा में सबूतों के साथ यह मुद्दा उठाएंगे। इस घोटाले में 1500 आंगनबाड़ियों के लिए 46,500 चम्मच 3.76 करोड़ रुपए में खरीदी गई हैं। इसके अलावा, सर्विंग चम्मच और पानी पीने के जग भी अधिक कीमतों पर खरीदी गई हैं।