नई दिल्ली। लंदन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण के दौरान जकर हंगागा हुआ है। दरअसल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में जब ममता बनर्जी भाषण दे रही थीं, तब आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दे पर सवाल किए और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के छात्र नेताओं ने 'गो बैक' के नारे लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने ममता बनर्जी पर हिंदुओं की हत्या करवाने का आरोप लगाया है।
SFI छात्र संगठन ने की जिम्मेदारी :
जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस हंगामे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।जानकारी के मुताबिक लंदन स्थित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में सीएम ममता बनर्जी स्पीच देने पहुंची हुई थीं। इस दौरान वह बच्चों, महिलाओं और वंचित वर्गों के विकास को लेकर भाषण दे रही थीं। तभी भाषण के बीच में ही कुछ छात्रों ने ममता बनर्जी के खिलाफ हंगामा कर दिया और गो बैक के नारे लगाने लगे। जिसके बाद SFI छात्र संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। इतना ही नहीं ममता बनर्जी के विरोध में इन छात्रों ने पोस्टर लेकर भी काफी हंगामा किया है। साथ ही 'पश्चिम बंगाल में हिंसा बंद करो' जैसे नारे लगाए हैं। बतादें उन्होंने जादवपुर यूनिवर्सिटी हिंसा और आरजी कर मेडिकल कॉलेज घोटाले का भी इस दौरान जिक्र किया था।
छात्रों को कड़े शब्दों में दिया जवाब :
सीएम ममता बनर्जी ने हंगामा कर रहे छात्रों को इस बीच कड़े शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि 'अगर लड़ना है तो बंगाल आकर लड़ो, ये राजनीति का मंच नहीं है। इसके आगे सीएम ने कहा कि दीदी रॉयल बंगाल टाइगर की तरह चलती है, किसी से नहीं डरती है। वहीं आरजी कर मामले पर ममता ने कहा कि ये मामला केंद्रीय जांच एजेंसियों के पास है।