Universal Pension Scheme: केंद्र सरकार पेंशन स्कीम के बारे में जल्दी बड़ी घोषणा कर सकती है। खबरों के अनुसार, मोदी सरकार एक नई यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने पर काम कर रही है। इस पेंशन स्कीम से उन लोगों को भी वित्तीय सुरक्षा मिल सकती है, जो नौकरी नहीं करते और अन्य तरीकों से अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं। यानी, पारंपरिक जॉब-बेस्ड पेंशन प्लान के अलावा, एक नया पेंशन सिस्टम जल्दी लॉन्च किया जा सकता है।
देश के सभी नागरिकों को मिलेगा लाभ :
Universal Pension Scheme: इस योजना में कोई भी भारतीय नागरिक हिस्सा ले सकता है। सरकार इस योजना को ईपीएफओ (EPFO) के तहत लाने की योजना बना रही है और फिलहाल इसके रूप को तैयार कर रही है। जैसे ही यह तैयार हो जाएगा, श्रम मंत्रालय इसे जनता के बीच लाकर लोगों, विशेषज्ञों, विभिन्न मंत्रालयों और सभी संबंधित पक्षों से चर्चा करके योजना को और बेहतर और उपयोगी बनाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस योजना को और बेहतर बनाने के लिए इसमें नई और पुरानी योजनाएं जोड़ सकती है। सरकार का मकसद है कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा असंगठित क्षेत्र के लोगों, जैसे- मजदूरों, खुद का काम करने वाले (स्वरोजगार) और व्यापारियों को मिले।
ये स्कीमें हो सकती हैं शामिल :
Universal Pension Scheme: सरकार ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि कौन सी योजनाएं इस स्कीम में शामिल होंगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार कुछ महत्वपूर्ण और आकर्षक योजनाओं को इसमें जोड़ सकती है, जैसे-
प्रधानमंत्री मान धन योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना – ये दोनों योजनाएं स्वैच्छिक हैं। इनमें 60 साल के बाद हर महीने 3000 रुपए की पेंशन मिलती है। इस योजना में आप हर महीने 55 से 200 रुपए तक जमा कर सकते हैं, और सरकार भी उतना ही पैसा डालेगी जितना आपने दिया हो।
अटल पेंशन योजना को भी इस योजना में शामिल किया जा सकता है। यह योजना फिलहाल पीएफआरडीए के तहत आती है। इसके अलावा, सरकार निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को भी पेंशन देने के लिए भवन और निर्माण श्रमिक एक्ट के तहत इकट्ठा सेस को शामिल कर सकती है।
इसके साथ ही, सरकार राज्य सरकारों को भी अपनी पेंशन योजनाओं को इसमें जोड़ने के लिए प्रेरित कर सकती है, जिससे पेंशन राशि बढ़ेगी और लोगों को अधिक फायदा मिलेगा।