रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज तीसरा दिन है। इस कड़ी में गृह मंत्री शाह आज सुबह 10 बजे अमर वाटिका जाएंगे। जहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके साथ ही शहीदों के परिजनों, नक्सल हिंसा के पीड़ितों और परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा 4.30 बजे से शाह होटल मेफेयर में LWE की बैठक करेंगे। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा शामिल होंगे।
बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे मीटिंग :
दरअसल केंद्रीय मंत्री शाह इस दौरान आज बस्तर के अमर वाटिका में शहीदों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद बीजापुर के गुंडम पुलिस कैंप जाएंगे। जहां पर दोपहर 12.30 से 2 तक एक सीक्रेट मीटिंग करेंगे। वहीं दोपहर 3 बजे अमित शाह जगदलपुर से रायपुर के रवाना होंगे, और शाम 4 बजे के करीब वह मंत्री शाह मेफेयर रिजॉर्ट भी जाएंगे। जहां पर शाम 4:15 बजे तक सुरक्षा बल के सन्दर्भ में समीक्षा बैठक में भी शिरकत करेंगे। वहीं इस बैठक बाद शाम 6 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट से दिल्ली जाएंगे।