रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान 12:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां पर सीएम साय एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे। जिसके बाद गृह मंत्री और सीएम साय राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के लिए BSF के हेलिकाप्टर से रवाना होंगे। यहां पर विद्यायतन समाधि स्मारक में विनयांजलि में भाग लेंगे।
इन कार्यक्रम में होंगे शामिल :
इसके बाद डोंगरगढ़ चंद्रगिरि पर्वत पर आयोजित संत शिरोमणि आचार्य विद्यानंद सागर महाराज के प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा दोपहर 3:30 बजे वह प्रज्ञागिरी परिसर में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। और फिर बमलेश्वरी माता के मंदिर में दर्शन करेंगे। फिर दोपहर 03:45 बजे के करीब वापस रायपुर आकर दिल्ली जाने के लिए रवाना होंगे।
गृह मंत्री अमित शाह की रवानगी पश्चात सीएम विष्णुदेव साय
शाम 5.30 बजे शहर के गौरी नगर में चुनावी सभा को संबोधित कर 5.30 बजे से रात्रि 8 बजे तक शहर में रोड शो करेंगे।
![](/upload/static/images/72.jpg)