union budget : देश का आम बजट पेश होने में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए है वित्त-वर्ष 2023-24 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी को देश का आम बजट लोकसभा में पेश करने वाली है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पढ़ेंगी।
READ MORE : मध्यप्रदेश के हजारों अवैध कॉलोनियों को मिलेगा बिल्डिंग परमिसन, बिजली और नल कनेक्शन के लिए हो जायेंगे पात्र
और यह बजट देश का75वां बजट होगा सीतारमण बुधवार सुबह 8:30 बजे वित्त मंत्रालय पहुंचीं। राष्ट्रपति भवन जा रही हैं। बजट अप्रूव कराएंगी। इसके बाद कैबिनेट फाइनल मुहर लगाएगी। पिछले2 साल की तरह इस साल का बजट भी पेपरलेस होगा वित्त राज्य मंत्री भागवत कृष्णा सुबह-सुबह पूजा-पाठ के बाद पॉजिटिव संकेत दे चुके हैं। कहा- बजट सबकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
Latest News Videos देखें: