रिपोर्टर - जितेंद्र सोनी
जशपुर। जशपुर जिले में तड़के तेज रफ्तार पिकअप वाहन पान और टायर दुकान में घुस गया। घटना में दोनों दुकान क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गए। वाहन चालक मौका पाकर गाड़ी समेत वहां से फरार हो गया। यह घटना तपकरा थाना क्षेत्र के सिंगिबहार गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के सिंगिबहार गांव में तड़के तेज रफ्तार पिकअप वाहन पान और टायर दुकान में घुस गया। घटना में दोनों दुकान क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गए। वहां रखा लाखों का सामान भी बर्बाद हो गया। वाहन चालक मौका पाकर गाड़ी समेत वहां से फरार हो गया।