भोपाल : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने आज प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी और लैपटॉप की सौगात दी। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के टॉपर्स लगभग एक साल से इस सौगात का इंतजार कर रहे थे। जो की आज जाके खत्म हुआ। योजना की सौगात सिर्फ 12वीं कक्षा में 86 प्रतिशत अंक लाने वालों स्टूडेंट्स को दी गई है। जिसको लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम मोहन पर तंज कस्ते हुए कहा कि सरकार कुंभकर्ण की नींद से जाग गई है। देर आये दुरुस्त आए।
विपक्ष ने सरकार को जगाने का काम किया
सिंघार ने कहा कि सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही थी, जिसे विपक्ष ने जगाने का काम किया है। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या पूरा पैसा लाड़ली बहनों को दिया जा रहा था ? मेधावी विद्यार्थियों के लिए सरकार क्या कर रही थी? उन्होंने कहा कि लैपटॉप वितरण की बात सरकार नहीं कर रही है।
किसान संघ के प्रदर्शन पर बोले उमंग सिंघार
किसान संघ के प्रदर्शन पर उमंग सिंघार ने कहा कि एक साल से आपकी सरकार है। एक साल से क्या कर रहे थे, यह आरएसएस का संगठन है। यह भाजपा के पर्चे बांटने वाले लोग हैं। 2700 गेहूं, 3100 धान के देने की बात करते थे,अगर वाकई ईमानदारी से काम करते हैं तो आज ही सीएम से घोषणा करवाएं।
दिल्ली के चुनाव में परिणाम पॉजिटिव आएंगे
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिल्ली के चुनाव में परिणाम को लेकर कहा कि नतीजे पॉजिटिव आएंगे, भाजपा के खिलाफ आएंगे। पीएम मोदी डुबकी लगाएं, लेकिन साथ में किसानों, युवाओं की चिंता भी करें।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर साधा निशाना
सिंघार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि क्या मध्यप्रदेश इन्वेस्टर मीट से आर्थिक रूप से एमपी मजबूत बनेगा ? जनता के करोड़ों रुपए खर्च हो जाएंगे, सरकार बताए कितने रोजगार मिलेंगे। कुंभ में मध्यप्रदेश के लापता हुए लोगों पर उमंग सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है, सबकी चिंता करें।