कटनी : मध्यप्रदेश की सियासत में आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर हंगामा होता रहता है। जिस पर कांग्रेस हमला बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ती। कांग्रेस ने जहां एक तरफ संविधान बचाओ पदयात्रा की तैयारी तेज कर दी है। तो वही दूसरी तरफ बीजेपी ने भी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और उनमें जोश भरने के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज कटनी पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के लिए बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो अधिकारी भाजपा का गुणगान करते है उन्हें आरएसएस की चड्डी पहन लेनी चाहिए।
भाजपा का गुणगान करने वालों पर साधा निशना
दरअसल, भोपाल से मैहर जिले के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता उमंग सिंघार कटनी पहुंचे, जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी को जनता के लिए काम करना चाहिए। जो अधिकारी बीजेपी के पक्ष में काम करते हैं, उन्हें तो आरएसएस की चड्डी पहन लेनी चाहिए। मैं समझता हूं कि अधिकारियों को निष्पक्ष होकर जनता के काम करना चाहिए, जो नियम में भी है और संविधान में भी।