भोपाल : देशभर में जहां कल भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की जीत का जश्न मनाया गया। तो वही दूसरी तरफ महू में जीत का जश्न मानाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। जिसको लेकर मध्य प्रदेश में एक बार फिर सियासी बयान बाजी का दौर शुरू हो गया है। इस पूरे मामले को लेकर जहां बीजेपी BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने आवाज उठाई, तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने बीजेपी पर निशना साधते हुए कहा कि क्या RSS में कुछ लोग ऐसे है जो साम्प्रदायिकता को बढ़ा रहे है।
बार बार ऐसी घटनाएं क्यों हो रहीं
महू घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री का बाल गृह विभाग है, तत्काल मामले को संज्ञान लेना चाहिए। बार बार ऐसी घटनाएं क्यों हो रहीं हैं। क्या RSS कुछ लोग ऐसे है जो साम्प्रदायिकता बढ़ा फैला रहे है। इस देश प्रदेश से आप किसीको बाहर निकाल नहीं सकते सभी के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाना चाहिए। विकास और मुद्दे पर बात करना चाहिए।
इन लोगों को पटाखों से इतनी नफरत क्यों
उधर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने घटना पर रिएक्शन देते हुए कहा आखिर इन लोगों को पटाखों से इतनी नफरत क्यों हैं ? अपने बेटे बेटियों की शादी में आतिशबाजी करते हो और फिर जब भारत जीतता है तो नफरत क्यों करते हो? और यदि तुम्हें इन पटाखों से इतनी नफरत है तो डॉ मोहन यादव की सरकार के डंडे के पटाखे खाने पड़ेंगे।
जानें क्या है पूरा मामला
दर असल भारत की जीत के बाद कल महू में खेल प्रेमी जुलूस निकाल रहे थे, आतिशबाजी कर रहे थे , ये जुलूस जैसे ही महू की जामा मस्जिद रोड पहुंचा वहां आतिशबाजी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, इन लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया और थोड़ी ही देर में पथराव शुरू हो गया, गाड़ियों- दुकानों में आग लगा दी गई। तोड़फोड़ शुरू कर दिया गया। इधर, घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर बितर कर स्थिति को कंट्रोल किया, साथ ही पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच शुरू की। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस वीडियो देखकर आगे की कार्रवाई कर रही है। साथ ही घटना वाले क्षेत्र में भारी बल तैनात कर दिया गया है।