सीधी : मध्य प्रदेश के सीधी से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों बहने दोपहर लगभग 11 बजे महुआ बीनने गई हुईं थी। जब काफी देर तक दोनों वापस नहीं लौटी तो घर वालों ने जाकर देखा तो दोनों नाबालिग की लाश पानी में तैरती मिली। जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पानी की गहराई में सामने से हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांड निवासी रामसखा साहू की दोनों बच्चियां राशी 11 वर्ष व रीना 9 वर्ष घर से सुबह महुआ बीनने गई हुईं थी। दोपहर लगभग 11 बजे दोनों बच्चियां गांव में बने तालाब में बाहर महुआ की टोकरी रखकर नहाने घुस गई और पानी की गहराई में सामने के कारण दोनों बहनो की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत मझौली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चियों का पंचनामा कर मामले में आगे की जांच शुरू की। यह पूरा मामला सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पांड की है।
यात्री बस और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत
इसके साथ ही शहडोल में यात्री बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत होने के चलते ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा शनिवार दोपहर गोहपारु थाना क्षेत्र के ग्राम असवारी के पास हुआ। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में आगे की जांच शुरू की। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही घायलों की हालत फ़िलहाल ठीक बताई जा रही है।