बीना : मध्य प्रदेश के बीना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आपसी विवाद और पुरानी रंजिश के चलते 6 लोगों ने दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसकी वजह से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। यह पूरी घटना थाना भानगढ़ के देवराजी गांव की है।
आरोपी समोझोते के लिये मृतक पर बना रहे थे दबाव
जानकारी के अनुसार आरोपी पुराने मामले में समोझोते के लिये मृतक पर दबाव बना रहे थे। इतने में दोनों पक्षों में विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि सभी आरोपी ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसकी वजह से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। फ़िलहाल पुलिस ने मामले में जांच करते हुए 4 आरोपियों को गिरतार कर लिया है। वही अन्य दो की तलाश जारी है।