भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड में एक बार फिर प्रॉपर्टी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चली। जिसकी वजह से हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह पूरा मामला गोहद थाना क्षेत्र का है। जहां जायदाद को लेकर पहले से ही दो दलों में विवाद चल रहा था। लेकिन आज विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। फ़िलहाल पुलिस ने इस पूरी घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।
पिपरौली गाँव की घटना
मिली जानकारी के अनुसार दो पक्षों में लंबे समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते आज फिर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और धीरे धीरे कर विवाद ने खुनी संघर्ष का रूप ले लिया। जिसके चलते आरोपी पक्ष ने बलबीर नामक युवक की लाठियों से पीटपीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। वही इस घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसकी तालाश पुलिस कर रही है।
आरोपी की तलाश जारी
यह पूरी घटना पिपरौली गाँव की है। इधर, हादसे की सूचना पर गोहद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर बलबीर नामक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां पर उनकी हालत फ़िलहाल ठीक बताई जा रही है। वही फरार आरोपी की तालाश की जा रही है।