two day tour : देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। वे 24-25 फरवरी को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां शुक्रवार को सतना में शबरी जयंती पर आयोजित जनजाति महाकुंभ में हिस्सा लेंगे।
READ MORE : राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए रायपुर पहुंचे कांग्रेस के तमाम बड़े नेता, स्टीयरिंग कमेटी की बैठक लेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
शाह 350 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे गृहमंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को माता शारदा के दर्शन पूजन के बाद मैहर में ही लंच करेंगे। फिर सतना के लिए उड़ान भरेंगे। यहां कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। एयर स्ट्रिप के पास मैदान में शबरी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में एक लाख आदिवासी शामिल होंगे। गृहमंत्री यहां से शाम 5 बजे सतना हवाई पट्टी से हेलीकॉप्टर से मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना होंगे। मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण अवसर पर यहां भी वे जनसभा को संबोधित करेंगे। मेडिकल कॉलेज से रीवा रोड स्थित ओम रिसोर्ट आएंगे, जहां डिनर के बाद रात 8 बजे से भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
READ MORE : पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मजिस्ट्रेट दे सकते हैं जमानत
वे रात्रि विश्राम सतना में ही करेंगे। अगले दिन 25 फरवरी को वे हेलीकॉप्टर से खजुराहो और फिर वहां से विशेष विमान से उत्तर प्रदेश रवाना होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के लिए Z सुरक्षा युक्त तीन कारकेड लगेंगे। एक मैहर, दूसरा हवाई पट्टी सतना, तीसरा मेडिकल कॉलेज, यही होटल ओम प्लाजा तक जाएगा। हर कारकेड का जिम्मा SP स्तर के अधिकारी के पास होगा।
Watch Latest News Video: