रायपुर : छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच राजधानी में मंत्रिमंडल की आज बड़ी बैठक हो रही है। जहां पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के बीच चर्चा हो रही है। इस बीच विस्तार को लेकर पार्टी के बीच विचार मंथन होगा। और वित्त विभाग, आबकारी विभाग, स्कूल शिक्षा, ऐसे विभाग जो नए मंत्रियों को दिए जाएं या पुराने मंत्रियों का जिम्मा रहे बरकरार इस पर चर्चा हो सकती है।
पार्टी के बीच विचार मंथन :
इस बैठक को लेकर सरकार में असल असमंजस विभागों के बंटवारे को लेकर पार्टी सूत्रों के अनुसार जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इसके साथ ही 10 से 12 जनवरी के आसपास भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया संगठन को भी पूरी करनी है। बीजेपी अध्यक्ष अगर बदले गए तो मंत्रिमंडल में जगह मिलने की भी संभावना है। बीजेपी के कई दिग्गज मंत्री पद के रस में गजेंद्र यादव अमर अग्रवाल किरण सिंह देव का नाम आगे चल रहा हैं। ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के दिग्गज नेता धरमलाल कौशिक के नाम पर संभावनाएं तेज बनी हुई है।
इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा :
बतादें कि प्रदेश में आज दो बड़ी अहम बैठक होने जा रही है। जिसमें से मंत्रिमंडलीय उप समिति की पहली बैठक शाम 4:00 बजे मंत्रालय में होगी।पहली बैठक खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में कुल 6 मंत्री शामिल होंगे। जिसमें से पहली बैठक में धान खरीदी पर चर्चा होगी। वहीं इसकी दूसरी बड़ी अहम बैठक में पॉलिटिकल fir पर चर्चा होगी। ये बैठक गृह मंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में होगी।