इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में B.Ed के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र मूल रूप से धार के बांक टांडा का रहने वाला था। जो इंदौर में पढ़ाई के साथ साथ जॉब भी करता था। मरने से पहले छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा। जिसमे उसने महिला आरक्षक द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।
युवक ने घर में लगाई फांसी
पुलिस ने मृत की पहचान प्रदीप रावत (27) के रूप में की है। जो की इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में किराए के मकान में रहता था और इसी जगहे में उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब दोस्तों ने उसके शव को फंदे पर लटका देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में आगे की जांच शुरू की।
लेडी कॉन्स्टेबल से प्रदीप का था अफेयर
पुलिस की जांच में सामने आया कि ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एक लेडी कॉन्स्टेबल से प्रदीप का अफेयर था। दोनों की शादी की बात भी चल रही थी।लेकिन अक्सर दोनों में विवाद होते रहते थे। इस वजह से उसने आत्महत्या कर ली। इस बात का जिक्र मृतक ने अपने सुसाइड नोट में भी किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।