बिलासपुर: रेल मंडल बिलासपुर के बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रायगढ़ से कोतरलिया रेलवे स्टेशन के बीच 2100 करोड़ रुपए की लागत से 206 किलोमीटर चौथी रेल लाइन काम की वजह से वर्तमान में रद्द की गई 36 ट्रेनों के पहिए अभी पटरी पर नहीं आए हैं। वहीं 25 अप्रैल से 6 मई यानि 12 दिन तक रेल प्रशासन ने नागपुर डिवीजन के राजनांदगांव से कलमना स्टेशन के बीच तीसरी लाइन का काम करने के लिए हावड़ा-मुम्बई की मुख्य ट्रेनें सहित 50 एक्सप्रेस, पैसेंजर और लोकल ट्रेनों को रद्द करने का निर्देश जारी कर दिया है।
तीसरी लाइन 228 किलोमीटर :
रेलवे के अनुसार राजनांदगांव से कलमना तक बनने वाली तीसरी लाइन 228 किलोमीटर है, जिसकी लागत 3540 करोड़ रुपए है। इस कार्य के कारण 50 से अधिक एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का आर्डर दिया गया है।रेल प्रशासन पहले बिलासपुर से झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य करने के लिए 36 ट्रेनों को 11 से 25 अप्रैल तक रद्द और दूसरी ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का आर्डर जारी कर चुका है। इसके साथ ही ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल अंतर्गत मेरामण्डली से हिंदोल रोड रेलवे लाइन को मेरामण्डली स्टेशन से जोड़ने के कार्य को लेकर ब्लाक के कारण ट्रेनों का परिचालन 15 से 24 अप्रैल तक प्रभावित रहेगा। इसके साथ ही जोनल मुख्यालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन अंतर्गत नागपुर मंडल के राजनांदगांव से कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेल लाइन को गोंदिया रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य, इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य 23 अप्रैल से 4 मई और 5 एवं 6 मई तक किया जाएगा।
परिवर्तित मार्ग चलेगी से कुछ ट्रेनें:
रद्द ट्रेनों के साथ कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से भी चलाई जाएगी, इसमें 24 अप्रैल एवं 1 मई को 16367 कन्याकुमारी-बनारस एक्सप्रेस बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी एवं जबलपुर होकर, 27 अप्रैल एवं 4 मई को 16368 बनारस-कन्याकुमारी एक्सप्रेस जबलपुर, इटारसी, नागपुर एवं बल्लारशाह स्टेशन होकर, 3 मई को 12152 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल होकर, 4 मई को 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस जबलपुर, इटारसी, नागपुर एवं बल्लारशाह स्टेशन होकर, 4 मई को 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस जबलपुर, इटारसी, नागपुर एवं बल्लारशाह स्टेशन होकर, 5 मई को 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर और 5 मई को 12390 चेन्नई-गया एक्सप्रेस बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी एवं जबलपुर होकर चलेगी।
इन ट्रेनों के थमेंगे पहिए :
गाड़ी संख्या 78803 गोंदिया-कटंगी मेमू स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 6 मई तक ।
वहीं 78804 कटंगी से गोंदिया जाने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 6 मई तक रद्द। 4 मई को 58205 रायपुर-नैनपुर पैसेंजर। 5 मई को 58206 नैनपुर-रायपुर पैसेंजर । 5 मई को 68743 गोंदिया-नैनपुर मेमू पैसेंजर। 68744 नैनपुर-गोंदिया मेमू पैसेंजर 5 मई तक । 2 से 6 मई तक 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर । 3 से 7 मई तक 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर। 23, 26, 28, 30 अप्रैल, 3.5 मई को 11754 रीवा-नैनपुर एक्सप्रेस।
नैनपुर-रींवा एक्सप्रेस 11753 अप्रैल 24, 27, 29 से मई 1, 4, 6 तक । 4 मई को 22905 ओखा-हावड़ा एक्सप्रेस। 06 मई को 22906 हावड़ा-ओखा एक्सप्रेस। 04 मई को 06 मई को 22906 हावड़ा-ओखा एक्सप्रेस। 04 मई को 12145 लोकमान्य तिलक पूरी एक्सप्रेस। 06 मई को 12146 पूरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस। 0 2 मई को 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस। 04 मई को 12844 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस। 02 एवं 4 मई को 12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मेल एक्सप्रेस। 04 एवं 6 मई को 12809 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हावड़ा मेल एक्सप्रेस। 02 से 6 मई तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस। 0 3 से 7 मई तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस। 0 3 मई को 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस। 05 मई को 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस।