बलौदाबाजार। प्रदेश के बलौदाबाजार जिले में धान खरीदी के समर्थन मूल्य की तैयारियां कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर पूर्ण हो गई है. वहीं धान खरीदी इस बार 14 नवम्बर 2024 से शुरू होगी जो 31 जनवरी 2025 तक चलने वाली है. बता दें कि इस बार लगभग 6970 अधिक किसानों ने अपनी पंजीयन करवाई है. इसके साथ आज खरीदी केन्द्रों में नोडल अधिकारियों का अंतिम प्रशिक्षण भी पूरी हो गई है.
खरीदी केंद्र पर रहेगी पूरी नजर :
प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारियों को उनके दायित्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई है. और इनका पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है. नोडल अधिकारियों खरीदी के दौरान केन्द्र पर बैठकर पूरे समय नजर रखनी होगी. इसके अलावा इन अधिकारियों हर दिन खरीदी की शुरूआत व समापन के समय यहां पर मौजूद रहना पड़ेगा.
राज्य शासन के निर्देशों पर दी जानकारी:
वहीं इसके अलावा खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला ने धान खरीदी के संबंध में अपर कलेक्टर की उपस्थिति में राज्य शासन के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी है. बता दें कि इस बार कृषि विभाग के आरएईओ और राजस्व विभाग के पटवारी को नोडल अधिकारी बनाएं गए हैं. जिसके तहत जिले में इस बाद लगभग 166 धान खरीदी केन्द्र बनाया गया है. बता दें कि इन केन्द्रों पर किसान अपना 1 लाख 67 हजार 787 धान बेच पाएंगे. जो इस बार के गत वर्ष के मुताबिक लगभग 6970 किसान बढ़ गए हैं.