भोपाल : मध्यप्रदेश सहित देशभर में आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई जा है। जिसके चलते राजधानी भोपाल में आज जगहे जगहे पर आतिशबाजी की जा रही है। तो वही कई जगहों पर चल समारोह का भी आयोजन किया गया है। जिसके चलते आज भोपाल के एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस सहित कई जगहों में रूट को डाइवर्ट किया गया है। ताकि यातायात प्रभावित न हो।
देखें आज ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान
– होशंगाबाद से आईएसबीटी/पिपलानी की ओर जाने वाले वाहन: आरआरएल तिराहा, बीएसएनएल तिराहा, शक्तिनगर चौराहा, डीआरएम ऑफिस तथा कस्तूरबा अस्पताल होते हुए आईएसबीटी एवं पिपलानी की ओर अपनी यात्रा कर सकेंगे.
– मानसरोवर कॉम्प्लेक्स से कोर्ट जाने वाले वाहन: मानसरोवर से 06 नंबर स्टॉप, व्यापम चौराहा, शौर्य स्मारक होते हुए कोर्ट की ओर जा सकेंगे.
– न्यू मार्केट से ज्योति टॉकीज/आईएसबीटी जाने वाले वाहन: व्यापम चौराहा, शौर्य स्मारक, वल्लभ भवन रोटरी, डीबी मॉल रोटरी, होटल रेसिडेंसी होते हुए ज्योति टॉकीज से आईएसबीटी पहुंच सकेंगे.
– आईएसबीटी से न्यू मार्केट की ओर आने वाले वाहन: चेतक ब्रिज, ज्योति टॉकीज से दाहिने मुड़कर होटल रेसिडेंसी, डीबी मॉल रोटरी, वल्लभ भवन रोटरी, शौर्य स्मारक होते हुए न्यू मार्केट जा सकेंगे.