Traffic police awareness campaign: ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता अभियान चला रही इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए समझाइश तो दी जा रही जिसके साथ ही सजा के तौर पर आस-पास स्वच्छ भिलाई के तहत उनसे यहां पर बिखरा कचरा भी एकत्र करवाया गया।
जुर्माना भरें या करें सफाई:
इस योजना के तहत भिलाई ट्राफिक पुलिस टाउनशिप के ग्लोब चौक सहित अनेक चेकिंग पाइंट पर जो वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग नहीं किये वे सभी चौक चौराहों की सफाई में भी जुटे देखे गए। जिसमें पुरुष, महिला युवक और युवतियां भी शामिल थीं. और जिन लोगों ने सफाई करने से इनकार किया उनसे चालान काटा गया.
READ MORE:गुजरात में आयोजित फैशन शो में नेत्रहीन युवतियों ने किया रैम्पवाक, जज्बे को देख लोग कर रहे तारीफ
लोगों को भाया यह प्रयोग: एसपी डा. अभिषेक पल्लव
इस योजना पर एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने बताया कि झाड़ियों में शराबियों ने कचरा फैला रखा था, जिसकी पूरी तरह सफाई इस योजना से की जा सकी. इस सजा से लोग दु:ख या संताप में नहीं बल्कि सबक सिखाने के लिए पुलिस उनसे श्रमदान करवा रही है।साथ ही पकड़े गए सभी लोगों ने दोबारा नियम न तोड़ने का संकल्प भी लिया।
READ MORE: कोरोना के जिस वैरिएंट से चीन में मचा है खलबली, भारत के इस राज्य में एक मरीज की हुई पुष्टि... क्या फिर बन सकती है लॉकडाउन की स्थिति..?