रायपुर : प्रदेश के राजधानी रायपुर में मोवा ओवरब्रिज का फ्लाइओवर का वजन बढ़ गए हैं. जिस वजह से मिलिंग मशीन से पीडब्ल्यूडी कि डामर की परतें उखाड़कर इसकी नए सिरे से डामरीकरण की जाएगी. इसलिए मोवा ओवरब्रिज 3 से 8 जनवरी तक बंद रहेगा. इस दौरान डामर की परत युद्ध स्तर पर उखाड़ने का काम शुरू होगा. इस मामले में पीडब्ल्यूडी के अफसरों का कहना है कि, यातायात का दबाव मोवा फ्लाइओवर में अधिक रहता है.
इन रास्तों से किया जाएगा डायवर्ट :
जिसके देखते हुए PWD विभाग डामर की परत उखाड़कर ब्रिज की मरम्मत का काम करेगी. इस काम चलते वन-वे करने से ट्रैफिक फसेगा, और अंडरब्रिज में भी जाम लगेगा. ऐसे में पंडरी,मोवा,सद्दू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडर ब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा. इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने कलेक्टर से अनुमति ली है.
अंडरब्रिज में लगेगा जाम :
जानकारी के मुताबिक PWD विभाग ने ओवरब्रिज की मरमत के लिए 81 लाख का टेंडर जारी किया है. डामर की परत उखाड़ने का काम 3 जनवरी से शुरू हो जाएगा. बतादें कि ओवरब्रिज के शुरू होने के बाद वन-वे करने से ट्रैफिक फसेगा, जिससे अंडरब्रिज में जाम लगेगा. ऐसे में पंडरी ओवरब्रिज की तरफ आने वाले गाड़ियों को देवेंद्र नगर मंडी गेट और अंडर ब्रिज के ओर डायवर्ट किया जाएगा.