रिपोर्टर - नौशाद अहमद
सूरजपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि इसकी चपेट में आने वाले मोटरसायकल सवार ने घटनास्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया वहीं अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है जहां उनकी इलाज जारी है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।