Tornado in America : अमेरिका के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में एक भीषण तूफान ने भारी तबाही मचाई है। दरअसल यहां पर जंगल की आग, तेज हवाओं और बवंडर ने घरों, स्कूलों सहित तमाम गाड़ियों को अपनी चपेट में लेकर तहस-नहस कर दिया है। इस भीषण प्राकृतिक आपदा में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।
बवंडर में मचाई तबाही :
कई मकान और स्कूलों को व्यापक नुकसान पहुंचा और कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। इस सन्दर्भ में मिसौरी निवासी डकोटा हेंडरसन ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात बवंडर से बुरी तरह प्रभावित वेन काउंटी में उन्होंने और अन्य लोगों ने मिलकर जब पड़ोसियों को बचाने का अभियान शुरू किया तो उनके रिश्तेदार के घर के बाहर मलबे में पांच शव पड़े मिले।
एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत :
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में आए बवंडरों में कम से कम एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। मिसिसिपी के गवर्नर टेट रोव्स ने शनिवार देर रात बताया कि तीन काउंटियों में छह लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग लापता हैं। उन्होंने बताया कि बवंडर पूर्व में अलबामा की ओर बढ़ गया है, जहां घरों को नुकसान पहुंचा है तथा सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।