Loksabha election 2024: भोपाल। लोकसभा चुनाव में अब अधिक से अधिक 100 दिनों क वक्त बचा है। देश की सभी पार्टियों ने लोकसभा चुनाव में ताकत झोंकने की कवायद शुरू कर दी है। तो वहीं कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से लोगों के दिलों में अपनी पैठ बना रही है, अब तो आने वाला चुनाव ही बता पाएगा की कांग्रेस कितनी मजबूत हो पाई है। वहीं अगर बात की जाए मध्य प्रदेश की तो कुछ ही दिनों के अंतराल में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्य़ाय यात्रा एंटर कर जाएगी
अमित शाह का एमपी दौरा
बताते चलें कि आज देश के गृह मंत्री अमित शाह मध्य़ प्रदेश के ग्वालियर के दौरे पर रहने वाले हैं। अमित शाह के इस दौरे को लेकर कयास ये लगाए जा रहे हैं कि ये उनका दौरा काफ़ी अहम हो सकता है। अमित शाह लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन में कसावट के लिए आ रहे हैं। ग्वालियर में वह बीजेपी कलस्टर मेंबर्स की मीटिंग लेंगे, जिसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर और गुना संसदीय क्षेत्र के 500 से अधिक नेता और कार्यकर्ताओं को संवाद के लिए बुलाया गया है।
भोपाल भी आएंगे शाह
अमित शाह का आज भोपाल में दौरा है। राजधानी भोपाल की सड़कें अस्तवयस्त रहेंगी दोपहर 3:00 से शाम 7:00 बजे तक कई रूट परिवर्तित रहेंगे। इसी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, इंदौर उज्जैन से आने जाने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड से आगे नहीं जा सकेंगी। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी