Threat To Indian Diplomat In Canada: भारत ने कनाडा में रहने वाले विदेश विभाग के अपने अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर वहां की सरकार से चितन जताई है. कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की रैली को लेकर एक पोस्टर बाटा गया है. ओटावा में मौजूद उच्चायुक्त और टोरंटो में महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को निशाना बनाने कि बात कही गई है.
पोस्टर को हवाला देते हुए कहा है कि खालिस्तान समर्थकों ने 8 जुलाई को खालिस्तान फ्रीडम रैली करने कि योजना बनाई है. इस रैली में खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के हत्या को लेकर विरोध कर रहे है. खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख निज्जर की कनाडा के सरे शहर में 18 जून को एक गुरुद्वारे के पार्किंग में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
इस पोस्टर में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और टोरंटो में वाणिज्य दूतावास के जनरल अपूर्व श्रीवास्तव को भी धमकी दिया गया है. अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर र ग्लोबल अफेयर्स कनाडा और देश के विदेश मंत्रायल के साथ ही राजनयिकों की सुरक्षा का जिम्मा देखने वाली रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) को सूचित कर दी गई है. ओट्टावा और टोरंटो के पुलिस विभाग को लेकर भी जानकारी दे दिया गया है.
Read More:CM बघेल ने दिए संकेत, 500 रुपए में गैस का वादा करेगी कांग्रेस , बोले- कुछ चीजें घोषणा पत्र के लिए बचाकर रखना होगा