New Rules and Changes from 1 April 2025: मार्च का महीना खत्म होने में एक दिन बाकी है। इसके बाद अप्रैल का महीना शुरू हो जाएगा। 1 अप्रैल से कई बदलाव होने जा रहे है, जो आपकी जेब पर भारी पड़ेंगे। क्योंकि हर बार की तरह नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत में नियमों में बादलाव होता है। जिन्हें जानना आपके के लिए बेहद जरूरी है।
बढ़ेंगे गैस के दाम?
नए वित्तीय वर्ष में अप्रैल की पहली तारीख को तेल कंपनियां अपनी किमतों की समीक्षा कर दाम बढ़ाती और घटाती है। सरकार और तेल कंपनियों के फैलसे के बाद किमतों में बदलाव होता है।
होगा यूपीआई इनएक्टिव
यूपीआई द्वारा पेमेंट लेने और देने वाले यूजरों के लिए खबर है। खबर यह है कि नए नियम के अनुसार इनएक्टिव मोबाइल नंबर से जुड़ी यूपीआई आईडी इनएक्टिव हो जाएगी। यूपीआई यूजर का मोबाइल नंबर बैंक में लंबे समय से इनएक्टिव है तो ऐसे यूजर की यूपीआई आईडी अनलिंक हो जाएगी, ऐसे में यूजर यूपीआई का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
मिनिमम बैलेंस नही तो लगेगा जुर्माना!
1 अप्रैल से देश के कई बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नियमों में बदलाव कर रहे है। अगर आप किसी बैंक में खाता धारक है, और आप मिनिमम बैलेंस नहीं रखते है तो आप पर बैंक जुर्माना लगा सकती है।
ATM से पैसे निकासी पर बढ़ा चार्ज
RBI ने ATM विड्रॉल फीस को बढ़ा दिया है। नए नियम के अनुसार अब ATM विड्रॉल फीस 2 रूपये कर दी गई है। अब ATM विड्रॉल करने पर 23 रूपये चार्ज किए जाएंगे। इसके अलावा RBI ने इंटरचेंज फीस भी 2 रुपए बढ़ाई दी है। ग्राहक हर माह केवल 3 बार ही दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री निकासी कर पाएंगे।