MP Weather Update : राजधानी सहित प्रदेशभर में रविवार देर रात से मौसम बदल रहा है। अब चार दिन यानि 3 से 4 अप्रैल की सुबह तक भोपाल सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आंधी के साथ बारिश, बौछारें पड़ेंगी। कुछ हिस्सों में ओले गिरेंगे। रविवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात का पारा तेजी से गिरा है। दिन में धूप के कारण बढ़त रही। भोपाल में दिन का पारा 1.3 डिग्री बढ़कर 35.8 और रात का एक डिग्री गिरकर 16 डिग्री रहा। यह सामान्य से 4 डिग्री कम है। अब उत्तरी और बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिणी हवाओं के टकराने से प्रदेश में आंधी के साथ बारिश का दौर चलेगा। इससे तापमान में तेजी से बदलाव होगा।
आंधी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम केंद्र के अनुसार कल से प्रदेश में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी एक ट्रफ दक्षिणी छत्तीसगढ़ से मध्य महाराष्ट्र से कर्नाटक होते हुए तमिलनाडु तक बनी है। इसके साथ ही उत्तरी हवाएं भी जारी हैं।
यहां होगी बारिश, गिरेंगे ओले
नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अनुपपुर, डिंडोरी, बालाघाट जिलों में सोमवार रात तक कुछ जगह आंधी बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे। हरदा, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, सागर, पांढुर्ना जिलों में तेज हवाओं के साथ बौछारें होगी।
4 अप्रैल तक होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दो से तीन और चार अप्रैल की सुबह तक बैतूल, खंडवा, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्ना जिलों में कुछ जगह बारिश के साथ ओले गिरेंगे। गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, देवास, आगर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, सिवनी, मंडला, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में अधिकांश स्थानों पर आंधी के साथ बारिश, बौछारों का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
भोपाल में आज से होगी बारिश
सोमवार से मंगलवार तक नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा जिलों में कुछ जगह 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश होगी। कुछ जगह ओले गिरेंगे। हरदा, खरगौन, छिंदवाड़ा, पांढर्णा जिलों में अधिकांश जगह आंधी चलेगी। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, मंदसौर, नरिसंहपुर, सागर जिलों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।