रिपोर्टर - घनश्याम सोनी
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कसमार में आज सड़क किनारे एक युवक की खेत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की और शव का पंचनामा बनाकर उसे पीएम के लिए रवाना कर दिया है.
अंदाजा लगाया जा रहा है कि ठंड लगने की वजह से ग्रामीण की मौत हुई होगी. मृतक की पहचान झारखंड निवासी के रूप में हुई है. दरअसल जहां पर मृतक का शव बरामद हुआ है वहां एक कुआं है और वहां आसपास पानी की वजह से कीचड़ भी पसरा हुआ है। कीचड़ में इस युवक का शव पड़ा हुआ था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ठंड से ग्रामीण की जान गई होगी. फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों के कुछ स्पष्ट होने की बात कह रही है।
संतलाल आयाम, थाना प्रभारी