रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास में ED की टीम ने दबिश दी है। इस दौरान टीम के द्वारा बघेल के घर में दस्तावेजों सहित कई अन्य सबूतों की जांच की जा रही है। वहीं इस खबर के सामने आते ही सियासी गलियारों में अब राजनीति हलचल मच गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित में आ गए हैं। ये कार्यकर्ता ईडी के खिलाफ भूपेश बघेल के घर के बाहर बैठकर नारेबाजी की, और इसके अलावा बघेल के समर्थन में भी ये लोग नारेबाजी करते नजर आए हैं।
पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास :
इस सन्दर्भ में पूर्व सीएम बघेल का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।
अरुण साव का बयान :
दरअसल इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने ईडी की छापेमारी पर कहा कि भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री रहते हुए कई बड़े घोटाले हुए थे, इस बात से कोई कैसे इनकार कर सकता है। ईडी की काफी कार्रवाई लंबे समय से चल रही है। इसके आगे उन्होंने कहा कि आपकी कोई अगर भूमिका नहीं है, तो डरने की कोई बात नहीं है, ईडी ने यह कार्रवाई जांच के दौरान उन्हें कुछ तथ्य और संदेह मिले होंगे और उसी के आधार पर की है.
षड़यंत्र बेनकाब होने के बाद बौखलाई बीजेपी : सुशील आनंद शुक्ला
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने अपने बयान में कहा कि भाजपा ने भूपेश बघेल के घर ईडी को भेजा है। सीडी मामले मे कोर्ट से बरी होने के कारण भाजपा का षड़यंत्र बेनकाब होने के बाद बौखलाई हुआ है। भूपेश बघेल से भाजपा का डर कोई नया नहीं है। जब वो पीसीसी अध्यक्ष थे तब रमन सरकार उनके पीछे राज्य की एजेंसियो को लगा कर रखी थी। उनके पैतृक गांव मे खेत को नापने रमन सरकार ने भरी बरसात मे राजस्व का पूरा दल उनके मकान को नापने के लिए भेजा था, उनके उनकी स्व माता जी और पत्नी को भी EOW ऑफिस में बैठाया था। उनके खिलाफ सीडी का झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था।
आधारहीन मामले में की पूछताछ :
सीडी मामले मे उनके खिलाफ सीबीआई जांच करवाया जिसमें सीबीआई की अदालत ने डिस्चार्ज कर दिया। उनके पुत्र को आधारहीन मामले पूछताछ करने थाने बुलवाया। मुख्यमंत्री रहते बदनाम करने उनके सहयोगियों के खिलाफ ED सीबीआई का रेड मरवाया। इतना ही नहीं एक ड्राइवर के कथित बयान के आधार पर उनके खिलाफ ED ने आधार हीन प्रेस नोट जारी कर महादेव एप्प मामले मे झूठा आरोप लगाया है। सरकार जाने पर EOW मे झूठा मुकदमा दर्ज कराया। अब ED को उनके निवास पर भेजा है। भाजपा भूपेश बघेल से डरती है, उनके पंजाब प्रभारी बनने और सीबीआई अदालत से बरी होने के बाद यह नया षड्यंत्र किया जा रहा है। कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है। पूरी पार्टी मजबूती से भूपेश बघेल के साथ कड़ी है। भाजपा के षड्यंत्रो का मुकाबला किया जायेगा।
विधानसभा में विपक्ष ने की नारेबाजी :
कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में भी भूपेश बघेल के घर ईडी रेड पर जमकर हंगामा किया। वहीं विधानसभा कांग्रेसी विधायकों को शांत नहीं होने पर निलंबित कर दिया। जिसके बाद विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायक गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए। इस मामले की जानकारी मिलते ही तीन मंत्री कांग्रेस विधाकों को मनाने के लिए लेकिन उन्होंने सदन की कार्यवाही का पूरे दिन के लिए बहिष्कार कर दिया है। और भिलाई के लिए सभी कांग्रेस विधायक रवाना हुए। बतादें कि सदन के भीतर विपक्ष काफी आक्रामक नजर आई। साथ ही विपक्षीय सदस्य निलंबन के बाद गर्भगृह में धरने पर बैठ गए हैं। और विपक्ष के सदस्य को नारेबाजी करने पर निलंबित किया।