रिपोर्टर - राहुल भोई
महासमुंद। महासमुंद कलेक्टोरेट परिसर में कार का शीशा तोड़कर 3 लाख रुपये की उठाईगिरी का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार बावनकेरा के पूर्व सरपंच द्रोण चंद्राकर द्वारा पंजाब नेशनल बैंक से 3 लाख रुपये निकालकर समाज कल्याण विभाग के सामने गाड़ी खड़ी कर मत्स्य विभाग में किसी काम से गए हुए थे। बाहर आकर देखा तो कार का शीशा टूटा हुआ था और तीन लाख रुपये व कपडो से भरा एक बैग गायब था।
उठाईगिरी की इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो चुके हैं। इस घटना के समय कलेक्ट्रेट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे जिससे चोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट चुकी है।