रायपुर : राजधानी रायपुर के मोमिन पारा में बुधवार देर रात गौकशी का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस और गौरक्षा संगठन ने एकसाथ दबिश दी थी जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ था। इस मामले को लेकर राजधानी में लगातार हंगामा तेज हो रहा है, आज सर्व हिंदू पंचायत एसपी ऑफिस का घेराव करेगी. सर्व हिंदू पंचायत दोपहर 12:00 बजे घड़ी चौक में बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे. और घेराव कर विरोध दर्ज करेंगे.
पुलिस ने 6 आरोपी को किया गिरफ्तार:
इस गोकशी के अपराध में कुल सात लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है जिनमे से पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अरमान, अश्फ़ाक, समीर, इरशाद , मुन्तजीर हैदर , समीर मण्डल है। गौहत्या का मुख्य आरोपी ख़ुर्शीद बताया जा रहा है जिसे पुलिस अब भी पकड़ नहीं पाई है।
क्या है मामला:
जानकारी के मुताबिक धनेली के पास वीरान जगह पर गौ हत्या करके ऑटो से गौ मांस को रायपुर लाया गया था। दो गायों की हत्या की गई थी जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 226.6 किलो मांस जप्त किया गया है। प्राप्त गौमांस का पोस्ट मार्टम परीक्षण कराया गया है। गौ मांस के टुकड़े , तराजू, हथियार, चमड़ी पाये गये, मोबाइल और अन्य सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है।