Vidhan Sabha Winter Session: प्रदेश में आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन हैं। जहां पर आज भी सदन में हंगामे होने का आसार हैं। जिसमें लोक निर्माण मंत्री अरुण साव और डिप्टी सीएम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन इस बीच अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रश्नों के विषय के सन्दर्भ में उत्तर देंगे. वहीं , सदन में द्वितीय अनुपूरक वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुमान पर भी चर्चा की जाएगी. इसके अलावा विपक्ष और पक्ष के विभिन्न मुद्दों पर इस बीच ध्यान आकर्षित करेंगे.
इन मुद्दों पर करेंगे ध्यान आकर्षित :
जिसके चलते सदन में आज भी हंगामे की संभावना है.इसके आलावा अनुसूचित जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम आदिम जाति, रामविचार नेताम, संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओपी चौधरी पत्रों को आज पटल पर रखेंगे।जानकारी के मुताबिक आज निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के राशि जमा नहीं किए जाने के सन्दर्भ में स्वास्थ्य मंत्री का कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ध्यान आकर्षित करेंगे।
प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे भाजपा विधायक :
इस बीच विधानसभा क्षेत्र में किए जाने वाले अवैध प्लाटिंग को लेकर विधायक अनुज शर्मा राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। इसके साथ ही अमर अग्रवाल और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर आज प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। वहीं बीजेपी विधायक भावना बोहरा भी आज कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद का याचिका प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अलावा शासकीय विधि विधेयक के द्वारा कार्य प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जा सकता है। वहीं द्वितीय अनुपूरक के वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुमान मांगो पर भी चर्चा होगी।